उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने स्पर्श हिमालय महोत्सव 2025 में लगाया ज्ञान और साहित्य का संगम

थानो, देहरादून – उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी ने लेखक गांव, थानो में आयोजित तीन दिवसीय स्पर्श हिमालय महोत्सव 2025 (3 से 5 नवंबर 2025) में सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। इस आयोजन में देशभर से आए साहित्य प्रेमियों, कलाकारों और रचनाकारों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नवीन लोहनी ने “डॉ. निशंक की रचनाधर्मिता, सर्जन संवाद और संवेदना” सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि साहित्य समाज की आत्मा है और ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं।
विश्वविद्यालय की ओर से भारत की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित विशेष सत्र का संयोजन भी किया गया। इस सत्र में विश्वविद्यालय के डॉ. सुभाष रमोला, डॉ. शशांक शुक्ला और डॉ. मंगलम ने प्रतिभाग किया। सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डी.पी. सिंह रहे, जबकि अतुल कोठारी ने अध्यक्षता की। सभी विशेषज्ञों ने नई शिक्षा नीति के नवाचारों और इसके शैक्षणिक प्रभावों पर अपने विचार साझा किए।
इसके अलावा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजन स्थल पर एक विशेष स्टॉल लगाया गया, जहां निःशुल्क पुस्तक वितरण किया गया और विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया गया। विद्यार्थियों को स्वाध्याय के लिए प्रेरित करने हेतु विश्वविद्यालय की विभिन्न विषयों की पुस्तकें वितरित की गईं।
विश्वविद्यालय के इस प्रयास की विद्यार्थियों और आगंतुकों ने सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास शिक्षार्थियों को अध्ययन के प्रति प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम के दौरान साहित्य और शिक्षा के प्रति लोगों में विशेष उत्साह और सहभागिता देखने को मिली।



