राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता सभी खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी आउट आफ टर्न नौकरी, सिर्फ उत्तराखंड के मूल निवासी होंगे पात्र

राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता सभी खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी आउट आफ टर्न नौकरी, सिर्फ उत्तराखंड के मूल निवासी होंगे पात्र

देहरादून। उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद सभी खिलाड़ियों को आउट आफ टर्न नौकरी नहीं मिल सकेगी। सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह सुविधा केवल राज्य के मूल या स्थायी निवासियों को ही दी जाएगी। वहीं, सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को पूर्व में घोषित नकद पुरस्कार जरूर दिया जाएगा।

खेल विभाग के अनुसार, 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने कुल 103 पदक (24 स्वर्ण समेत) जीतकर अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ सातवां स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में टीम और व्यक्तिगत स्पर्धाओं में कुल 196 खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए। इनमें कई ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो दूसरे राज्यों से हैं लेकिन उन्होंने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक जीते हैं।

सरकार ने पहले सभी पदक विजेताओं को आउट आफ टर्न नौकरी और दोगुना नकद पुरस्कार देने की घोषणा की थी। लेकिन शासनादेशों की समीक्षा में यह स्पष्ट हुआ कि आउट आफ टर्न नौकरी केवल उन्हीं खिलाड़ियों को दी जा सकती है, जो उत्तराखंड के मूल निवासी या स्थायी निवासी हैं।

इसे भी पढ़ें – यूपीसीएल अधिकारियों को एसीपी का तोहफा, प्रबंध निदेशक ने सौंपे स्वीकृति आदेश

खेल विभाग ने सभी विजेताओं के लिए नकद पुरस्कार वितरण हेतु शासन से 16 करोड़ रुपये के बजट की मांग की है। साथ ही पुलिस, खेल और युवा कल्याण विभाग में 300 अतिरिक्त पदों के सृजन का भी प्रस्ताव भेजा गया है।

शासनादेश के मुताबिक फिलहाल सात विभागों में आउट आफ टर्न नियुक्ति की व्यवस्था है। लेकिन प्रस्ताव में फिलहाल तीन विभागों के लिए ही अतिरिक्त पदों की मांग की गई है। इस मसले पर विभागीय स्तर पर मंथन जारी है और अंतिम निर्णय सरकार के विवेक पर निर्भर करेगा।

Saurabh Negi

Share