उत्तराखंड पंचायत चुनाव: बूथ पहुंचने की राह बनी जानलेवा, मुनस्यारी में हार्ट अटैक से मतदान कर्मी की मौत, एक अन्य घायल

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: बूथ पहुंचने की राह बनी जानलेवा, मुनस्यारी में हार्ट अटैक से मतदान कर्मी की मौत, एक अन्य घायल

पिथौरागढ़, 23 जुलाई — उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान ड्यूटी पर तैनात एक कर्मी की खड़ी चढ़ाई चढ़ते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं एक अन्य पीठासीन अधिकारी बूथ की ओर जाते समय फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सीमांत मुनस्यारी ब्लॉक की है, जहां मतदान दल दुर्गम रास्तों से बूथों तक पहुंच रहे हैं।

मंगलवार को मुनस्यारी विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय गोल्फा में बने पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुई टीम में शामिल सीएमओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक मनीष पंत (44) को चार किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई के दौरान सीने में तेज दर्द उठा। वह कुछ ही पलों में बेहोश हो गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक को मौत का कारण माना गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू टीम भेजकर शव को नीचे लाया, जबकि उनकी जगह अन्य कर्मी को ड्यूटी पर रवाना किया गया।

दूसरी ओर, भैंसकोट पोलिंग बूथ की ओर बढ़ रहे पीठासीन अधिकारी गौरव कुमार चामी रास्ते में फिसल गए, जिससे उनका पैर टूट गया। उन्हें तत्काल नाचनी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनकी जगह भी दूसरे अधिकारी को ड्यूटी पर भेजा गया।

इसे भी पढ़ें – पीएम पोषण योजना में तीन करोड़ का घपला, जांच समिति गठित; शिक्षा विभाग और बैंककर्मियों की भूमिका संदिग्ध

आरओ दिगंबर आर्य ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से मौत हुई है और एक पीठासीन अधिकारी घायल हुआ है। बारिश और खराब रास्तों के चलते मतदान दलों को भारी जोखिम उठाकर बूथों तक पहुंचना पड़ रहा है।

Saurabh Negi

Share