उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: 66 हजार से अधिक पदों के लिए आज से नामांकन, दो चरणों में होगी वोटिंग

देहरादून, 2 जुलाई – उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने हरिद्वार को छोड़कर राज्य के शेष 12 जिलों में पंचायतों के 66,418 पदों पर चुनाव कराने का ऐलान किया है। इसके लिए नामांकन 2 जुलाई से 5 जुलाई तक किया जा सकेगा।
नामांकन आज से, जांच 7 से 9 जुलाई तक
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार नामांकन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 7 से 9 जुलाई तक होगी, जबकि 10 और 11 जुलाई को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 30 जून तक 6,853 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है, जिससे चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
31 जुलाई को आएंगे चुनाव नतीजे
राज्य के 89 विकासखंडों में यह पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। चुनाव में निम्नलिखित पदों पर मतदान होगा:
55,587 ग्राम पंचायत सदस्य
7,499 ग्राम प्रधान
2,974 क्षेत्र पंचायत सदस्य
358 जिला पंचायत सदस्य
पहले चरण की वोटिंग 24 जुलाई और दूसरे चरण की वोटिंग 28 जुलाई को होगी। इसके बाद 31 जुलाई को मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
प्रतीक चिह्न आवंटन की तिथि तय
संयुक्त रूप से नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों चरणों के लिए चुनाव चिह्नों का आवंटन अलग-अलग तिथियों पर किया जाएगा। पहले चरण के प्रत्याशियों को 14 जुलाई और दूसरे चरण के प्रत्याशियों को 18 जुलाई को चुनाव चिह्न दिए जाएंगे।
राजनीतिक माहौल गर्म, प्रत्याशी मैदान में
पंचायत चुनाव शुरू होते ही गांवों और ब्लॉकों में चुनावी हलचल तेज हो गई है। कई पुराने चेहरे फिर से किस्मत आजमाने मैदान में उतरने को तैयार हैं, तो वहीं नए उम्मीदवार भी स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता से संपर्क बना रहे हैं।