उत्तराखंड पंचायत चुनाव: दूसरे दिन 11 हजार लोगों ने किया नामांकन

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: दूसरे दिन 11 हजार लोगों ने किया नामांकन

देहरादून, 4 जुलाई – उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया अब गति पकड़ रही है। बृहस्पतिवार को नामांकन के दूसरे दिन प्रदेशभर में 9280 नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जिससे कुल आंकड़ा बढ़कर 11,444 हो गया है। पहले दिन यानी बुधवार को 2164 नामांकन दाखिल हुए थे। राज्य निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक नामांकन ग्राम प्रधान पद के लिए हुए हैं। ग्राम प्रधान के 7,499 पदों के लिए अभी तक 6,351 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। यह संख्या पहले ही दिन से स्पष्ट करती है कि इस पद को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक रुचि और प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है।

इसे भी पढ़ें – चारधाम यात्रा 2025 : सप्ताह भर बाद भी ठप यमुनोत्री हाईवे, सिलाई बैंड के बीच मार्ग खोलने की जद्दोजहद जारी

पदवार नामांकन स्थिति इस प्रकार रही:

  • ग्राम पंचायत सदस्य (55,587 पद): 1,968 नामांकन
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य (2,974 पद): 2,777 नामांकन
  • जिला पंचायत सदस्य (358 पद): 348 नामांकन

प्रदेश के 12 जिलों में चल रही नामांकन प्रक्रिया में जिला निर्वाचन अधिकारियों और संबंधित उपजिला अधिकारियों की निगरानी में सभी कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवारों और समर्थकों से आचार संहिता का सख्ती से पालन करने की अपील भी की गई है।

Saurabh Negi

Share