उत्तराखंड पंचायत चुनाव: 63,812 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर बेरुखी साफ

उत्तराखंड के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गई। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक 24 और 28 जुलाई को दो चरणों में होने वाले इन चुनावों के लिए कुल 63,812 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। हरिद्वार को छोड़कर बाकी सभी जिलों में चुनाव होंगे। शनिवार को नामांकन के अंतिम दिन ब्लॉक और जिला मुख्यालयों पर भारी भीड़ देखने को मिली। आयोग के अनुसार अंतिम दिन 31,622 नामांकन दाखिल हुए। देर रात दो बजे तक सभी जिलों से जानकारी एकत्र की गई, जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम आंकड़ा जारी किया।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि:
- जिला पंचायत सदस्य के 358 पदों के लिए 1,907 नामांकन हुए हैं।
- क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2,974 पदों के लिए 11,629 नामांकन दाखिल किए गए।
- ग्राम प्रधान के 7,499 पदों के लिए 22,028 नामांकन पत्र आए।
- ग्राम पंचायत सदस्य के 55,587 पदों के लिए केवल 28,248 नामांकन हुए हैं।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया 8 जुलाई से 9 जुलाई तक चलेगी, जबकि 10 और 11 जुलाई को नाम वापसी का अवसर दिया जाएगा।
ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर कम रुचि
सबसे ज्यादा पद ग्राम पंचायत सदस्यों के हैं, लेकिन इनके लिए नामांकन अपेक्षाकृत बहुत कम हैं। 55,587 पदों के मुकाबले केवल 28,248 नामांकन हुए हैं, जो स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि इन पदों को लेकर लोगों में उदासीनता है। इससे कई पद खाली रहने की आशंका है। हालांकि, निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे पदों के लिए बाद में उपचुनाव कराए जाएंगे।