पंचायत चुनाव: 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कल, ऑनलाइन भी मिलेंगे नतीजे

देहरादून, 30 जुलाई – उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 31 जुलाई यानी कल होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी जिलों में मतगणना स्थल तय कर दिए गए हैं। आयोग इस बार पंचायत चुनाव के नतीजे वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराएगा।
दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों में सोमवार को मतदान हुआ। कुल 4709 मतदान केंद्रों पर 21,57,199 पंजीकृत मतदाताओं के लिए वोटिंग कराई गई। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुल मतदान प्रतिशत 70 रहा, जिसमें पुरुषों की भागीदारी 65.50 प्रतिशत और महिलाओं की 74.50 प्रतिशत रही। कई पर्वतीय जिलों में बारिश के बावजूद वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया।
निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि सभी क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। पहले चरण में 17,829 और दूसरे चरण में 14,751 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। दोनों चरणों के मतदान के बाद अब 31 जुलाई को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। आयोग के अनुसार, मतगणना प्रक्रिया पारदर्शी रहेगी और सभी जानकारी वेबसाइट पर सार्वजनिक की जाएगी।
इसे भी पढ़ें – केदारनाथ यात्रा हुई बंद, जानिये वजह और कब तक रहेगी बंद
देहरादून, ऊधमसिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में भी मतदान को लेकर अच्छी भागीदारी रही। 2019 में पंचायत चुनाव में कुल मतदान 69.59 प्रतिशत रहा था, जबकि इस बार यह आंकड़ा थोड़ा बेहतर माना जा रहा है। वेबसाइट पर नतीजे मिलने से प्रत्याशियों और मतदाताओं को बड़ी सहूलियत मिलेगी।