तो कुछ यूं रहा पंचायत चुनाव का नतीजा, भाजपा को झटका?

देहरादून, 1 अगस्त – प्रदेश के सभी 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे जारी हो गए हैं। इस बार जिला पंचायत सदस्य पदों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने सियासी समीकरण पलटते हुए सबसे अधिक 145 सीटों पर जीत दर्ज की है। भाजपा 121 सीटों के साथ दूसरे और कांग्रेस 92 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश की जिला पंचायतों की कुल 358 सीटों में से निर्दलीयों ने 145 सीटों पर कब्जा किया है। जबकि भाजपा समर्थित प्रत्याशी 121 और कांग्रेस समर्थित 92 सीटों पर विजयी रहे। इस परिणाम ने पंचायत राजनीति में दलगत समीकरणों की सीमाओं को चुनौती दी है।
चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए और कुल मतदान प्रतिशत करीब 70 रहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा, “निर्दलीय, भाजपा या किसी अन्य विचारधारा के विजयी प्रत्याशी – सभी की जिम्मेदारी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प में सहयोग दें। पंचायतें विकसित होंगी तो भारत भी विकसित होगा।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि जल्द ही नव-निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने, स्वच्छता को बढ़ावा देने और राज्य तथा केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए समन्वित प्रयास किए जाएंगे।