उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों के बाद शपथ ग्रहण और पहली बैठक का ये है कार्यक्रम

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों के बाद शपथ ग्रहण और पहली बैठक का ये है कार्यक्रम

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब नए पंचायत बोर्ड कार्यभार संभालने जा रहे हैं। शासन ने ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायतों के शपथ ग्रहण और प्रथम बैठक की तिथियां घोषित कर दी हैं। हरिद्वार को छोड़ शेष 12 जिलों में यह प्रक्रिया तय कार्यक्रम के अनुसार होगी। हालांकि, शपथ ग्रहण के बावजूद बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतों का गठन फिलहाल संभव नहीं है। कारण है कि ग्राम पंचायतों में अभी 33,056 सदस्य पद रिक्त हैं। पंचायत गठन के लिए आवश्यक दो-तिहाई सदस्यों का चुनाव पूरा नहीं हो सका है। पंचायतीराज विभाग के उप निदेशक मनोज कुमार तिवारी के अनुसार, रिक्त पदों का ब्योरा जिलों से लिया जा रहा है।

दो चरणों में 24 और 28 जुलाई को संपन्न हुए चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य के 55,587, ग्राम प्रधान के 7499, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2974 और जिला पंचायत सदस्य के 358 पदों के लिए मतदान हुआ था। इनमें से ग्राम प्रधान के 20 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के दो पद नामांकन न होने से रिक्त रह गए।

अब हाल ही में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत प्रमुखों का चुनाव होने के बाद शासन ने शपथ ग्रहण और पहली बैठक का कार्यक्रम तय किया है। शपथ ग्रहण के अगले ही दिन पंचायतों की पहली बैठक होगी और इसी दिन से उनका पांच वर्षीय कार्यकाल प्रारंभ होगा।

इसे भी पढ़ें – धराली के बाद अब थराली (चमोली) में फटा बादल

तय कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य: शपथ 27 अगस्त, बैठक 28 अगस्त

  • ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्य: शपथ 29 अगस्त, बैठक 30 अगस्त

  • जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य: शपथ 1 सितंबर, बैठक 2 सितंबर

Saurabh Negi

Share