उत्तराखंड पेपर लीक मामला: सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर, खालिद, सुमन, साबिया और हीना नामजद

उत्तराखंड पेपर लीक मामला: सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर, खालिद, सुमन, साबिया और हीना नामजद

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तर भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आधिकारिक तौर पर मामला दर्ज कर लिया है। सीबीआई की देहरादून एसीबी शाखा में सोमवार देर रात राज्य के एंटी-कॉपीिंग कानून के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें चार आरोपियों — खालिद, सुमन, साबिया और हीना — के नाम शामिल हैं। जांच का जिम्मा सहायक अधीक्षक राजीव चंदोला को सौंपा गया है।

यह मामला 21 सितंबर को आयोजित स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा से जुड़ा है, जिसमें हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र लीक होने की खबर सामने आई थी। इस खुलासे के बाद अभ्यर्थियों में गुस्सा फैल गया और उन्होंने देहरादून के परेड ग्राउंड के पास धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसमें भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाए गए।

कई दौर की वार्ताओं के बावजूद प्रारंभ में कोई समाधान नहीं निकला। इससे पहले दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था और एक सदस्यीय जांच आयोग गठित किया गया था, परंतु प्रदर्शनकारी सीबीआई जांच और परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े रहे।

इसे भी पढ़ें – ग्लोबल भूगोल सम्मेलन में विशेषज्ञों की चेतावनी — शहरीकरण और घटते गांवों से बिगड़ रहा पर्यावरणीय संतुलन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 29 सितंबर को स्वयं धरनास्थल पर पहुंचकर सीबीआई जांच की घोषणा की थी। इसके अगले दिन राज्य सरकार ने औपचारिक अधिसूचना जारी कर जांच की सिफारिश की। अब कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने इस सिफारिश को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद सीबीआई ने आधिकारिक रूप से मामला दर्ज किया है।

Saurabh Negi

Share