2025 में उत्तराखंड विधानसभा पेपरलेस बजट सत्र के लिए तैयार

2025 में उत्तराखंड विधानसभा पेपरलेस बजट सत्र के लिए तैयार

उत्तराखंड में पहली बार पेपरलेस बजट सत्र आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। देहरादून विधानसभा पूरी तरह से ई-विधान प्रणाली से लैस है और आगामी बजट सत्र यहीं हो सकता है। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में राष्ट्रीय ई-विधानसभा एप्लीकेशन (ई-नेवा) का कार्य प्रगति पर है, जिसे पूरा होने में तीन से चार महीने का समय लग सकता है। इस कारण विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने प्रदेश सरकार से बजट सत्र देहरादून में आयोजित करने का अनुरोध किया है।

गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष ने देहरादून विधानसभा का निरीक्षण किया और बताया कि पेपरलेस सत्र की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं, भराड़ीसैंण में अभी निर्माण कार्य चल रहा है। विधानसभा के सभा मंडप में फर्नीचर को हटाया गया है, और साउंड सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए आईआईटी रुड़की काम कर रहा है।

पेपरलेस प्रणाली से होगा बजट सत्र
यदि बजट सत्र देहरादून में होता है तो यह पूरी तरह से पेपरलेस होगा। इससे विधायकों और विधानसभा कर्मचारियों को डिजिटल माध्यम से कार्यों में सहयोग मिलेगा, कागज का उपयोग कम होगा, और काम की गति तेज होगी। साथ ही, यह प्रणाली विधायी कार्यों में पारदर्शिता बढ़ाएगी और संसाधनों की बचत होगी। ई-विधानसभा उत्तराखंड में डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

admin

Share