त्तराखंड सरकार ने पेंशनरों का डीए 3% बढ़ाया, 1 जुलाई 2025 से लागू

त्तराखंड सरकार ने पेंशनरों का डीए 3% बढ़ाया, 1 जुलाई 2025 से लागू

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों का महंगाई भत्ता (DA) 3 प्रतिशत बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इस बढ़ोतरी के बाद डीए दर 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगी। वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। नई दरें 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगी।

यह फैसला उस समय आया है जब राज्य सरकार ने 11 अक्टूबर को कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। अब यह लाभ पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को भी मिलेगा। इस निर्णय से पूरे राज्य में करीब 40 हजार पेंशनरों को सीधा फायदा पहुंचेगा।

इसे भी पढ़ें – सांसद खेल महोत्सव का सीएम धामी ने किया शुभारंभ, उत्तराखंड में बनेंगी 23 नई स्पोर्ट्स अकादमियां

अधिकारियों ने बताया कि डीए में यह बढ़ोतरी महंगाई के प्रभाव को संतुलित करने और सेवानिवृत्त कर्मचारियों व उनके परिवारों को आर्थिक राहत देने के उद्देश्य से की गई है। सरकार का यह कदम कार्यरत कर्मचारियों और पेंशनरों के भत्तों में समानता सुनिश्चित करेगा।

Saurabh Negi

Share