उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों का नॉर्थ ज़ोन ब्लाइंड क्रिकेट टीम में चयन

देहरादून – उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण है। दीपक सिंह रावत, गंभीर सिंह चौहान और देवराज पाल का चयन नॉर्थ ज़ोन ब्लाइंड क्रिकेट टीम में किया गया है। तीनों ही खिलाड़ी अब 23 से 26 सितंबर तक दिल्ली में होने वाले ट्रेनिंग कैंप में भाग लेंगे और वहीं से 27 सितंबर को गोवा रवाना होंगे, जहां इंटर ज़ोन ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाएगा।
टीम चयन खिलाड़ियों के पिछले वर्षों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
दीपक सिंह रावत (B3 कैटेगरी)
गंभीर सिंह चौहान (B2 कैटेगरी)
देवराज पाल (B1 कैटेगरी)
तीनों खिलाड़ी पिछले 6–7 वर्षों से राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून में कोच नरेश सिंह नयाल के मार्गदर्शन में निरंतर प्रशिक्षण ले रहे हैं और इसी संस्थान के विद्यार्थी भी हैं।
तीनों खिलाड़ियों के चयन पर कोच नरेश नयाल के साथ-साथ सीएबी यूके के पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त की और उन्हें बधाई दी। उम्मीद जताई गई कि खिलाड़ी टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे।
इस बार उत्तराखंड ब्लाइंड क्रिकेट बोर्ड ने एक और उपलब्धि हासिल की है। टूर्नामेंट के लिए उत्तराखंड के आशीष सिंह नेगी को कोच नियुक्त किया गया है। नेगी पूर्व इंटरनेशनल ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं और B2 कैटेगरी में खेलते थे। उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
खिलाड़ियों ने संस्थान का आभार जताते हुए कहा कि लगातार सहयोग और सुविधाओं की वजह से ही उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है।