श्रीनगर गढ़वाल में शुरू हुई उत्तराखंड पुलिस रायफल-पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप

श्रीनगर गढ़वाल (पौड़ी): उत्तराखंड पुलिस की राज्य स्तरीय रायफल और पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप की शुरुआत श्रीनगर गढ़वाल में हो गई है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों और पुलिस इकाइयों की कुल 15 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में कई श्रेणियों की रायफल और पिस्टल शूटिंग शामिल है।
यह चैंपियनशिप SSB केदार फायरिंग रेंज में आयोजित की जा रही है, क्योंकि फिलहाल पौड़ी पुलिस के पास अपना शूटिंग रेंज नहीं है। जिले में पुलिस फायरिंग रेंज के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है।
शुक्रवार को पौड़ी एसएसपी सर्वेश्वर पंवार ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अनुशासन बनाए रखने की अपील की और स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता पाए जाने पर संबंधित प्रतिभागी को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 50, 100, 200 और 300 मीटर की दूरी पर रायफल एवं पिस्टल शूटिंग की विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर हासिल करेगा।




