यूपीसीएल अधिकारियों को एसीपी का तोहफा, प्रबंध निदेशक ने सौंपे स्वीकृति आदेश

यूपीसीएल अधिकारियों को एसीपी का तोहफा, प्रबंध निदेशक ने सौंपे स्वीकृति आदेश

देहरादून –  उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) में कार्यरत कार्मिकों के लिए सोमवार का दिन विशेष उपलब्धि लेकर आया। लंबे समय से लंबित सुनिश्चित वित्तीय स्तरोन्नयन (एसीपी) की मांग को आखिरकार प्रबंधन द्वारा स्वीकार कर लिया गया। मानव संसाधन विभाग की पहल पर आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने द्वितीय और तृतीय एसीपी के तहत लाभान्वित अधिकारियों को स्वीकृति आदेश प्रदान किए।

प्रबंध निदेशक ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि एसीपी कर्मचारियों के समर्पण और प्रतिबद्धता का सम्मान है। उन्होंने अधिकारियों से उम्मीद जताई कि वे वित्तीय वर्ष 2024-25 के निर्धारित लक्ष्यों को आगामी मार्च तक पूर्ण करेंगे और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।

द्वितीय एसीपी के लाभार्थी अधिकारी: नीरज कुमार, सूर्य प्रकाश, अनुज जुडियाल, बबलू सिंह, रजनीश कुमार सैनी, अनुज कुमार, अजय भारद्वाज, अमीचन्द।

तृतीय एसीपी के लाभार्थी अधिकारी: अभिनव रावत, श्वेता पुर्णिया, गीता पाठक तिवारी, अश्वनी कुमार सिंह, अरशद अली, हिमांशु बडोनी, ज्योत्सना श्रेष्ठा टंडन, मनीष जोशी, अनुज जुडियाल, कमल राज नेगी, रजनीश कुमार सैनी, छेदी लाल, अशोक कुमार।

इसे भी पढ़ें – राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता सभी खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी आउट आफ टर्न नौकरी, सिर्फ उत्तराखंड के मूल निवासी होंगे पात्र

प्रबंध निदेशक ने कहा कि एसीपी मिलने से कर्मचारियों में नई ऊर्जा का संचार होगा और इससे संगठन की कार्यक्षमता भी बढ़ेगी। कार्यक्रम में निदेशक (परिचालन) मदन राम आर्या, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) आर. जे. मलिक, उत्तराखण्ड पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन के महासचिव राहुल चानना सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share