उत्तराखंड में प्रवक्ता भर्ती के नियमों में बड़ा बदलाव, स्क्रीनिंग परीक्षा हटाई गई
उत्तराखंड प्रवक्ता भर्ती सेवा नियमावली में संशोधन को कार्मिक विभाग ने मंजूरी दे दी है। अब प्रवक्ता पद के अभ्यर्थियों को स्क्रीनिंग परीक्षा नहीं देनी होगी। इस बदलाव से संबंधित प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट में भेजा जाएगा।
शिक्षा विभाग के अनुसार, अब तक प्रवक्ता पद पर भर्ती के लिए स्क्रीनिंग और लिखित परीक्षा दोनों होती थीं। स्क्रीनिंग में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते थे, जिससे विषय विशेषज्ञ अभ्यर्थी अक्सर पीछे रह जाते थे। यह समस्या लंबे समय से विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी का कारण बन रही थी।
राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान ने इस बदलाव का स्वागत करते हुए कहा कि इससे छात्र हित में विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
शिक्षा विभाग में खाली हैं 3,107 प्रवक्ता पद
शिक्षा विभाग में 3,107 प्रवक्ताओं के पद खाली हैं, जिनमें से 2,269 पदों को पदोन्नति से भरा जाना प्रस्तावित है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली ने बताया कि 2018 से पदोन्नति नहीं हुई है। सरकार अन्य विभागों की तरह शिक्षकों की पदोन्नति को कोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन रखते हुए प्रक्रिया शुरू कर सकती है।
परीक्षा पर चर्चा के लिए पंजीकरण निर्देश
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, डॉ. मुकुल कुमार सती ने प्रधानमंत्री के “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम में अधिक से अधिक पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। यह कार्यक्रम 15 जनवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक अपने प्रश्न पंजीकृत कर सकते हैं।