उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मेरिट सूची आठ दिन बाद भी जारी नहीं

उत्तराखंड में 1,670 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में मेरिट सूची अब तक जारी नहीं हो सकी है। काउंसलिंग हुए आठ दिन बीत चुके हैं। इसके चलते चयन की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए 12 जनवरी को सभी जिलों में एक साथ काउंसलिंग कराई गई थी। यह प्रक्रिया शिक्षा मंत्री के निर्देश पर आयोजित की गई थी। भर्ती के लिए करीब 61 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
काउंसलिंग के दौरान कई जिलों में हंगामे की स्थिति बनी रही। अभ्यर्थियों ने प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोप लगाए। उनका कहना था कि कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जा रही है। वहीं अधिक अंक पाने वालों को चयन से बाहर किया जा रहा है।
इन आरोपों के बाद मेरिट सूची को लेकर पारदर्शिता की मांग तेज हो गई। अभ्यर्थियों का कहना है कि स्पष्ट सूची जारी न होने से चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार अभी कुछ जिलों में मेरिट सूची तैयार करने का काम पूरा नहीं हुआ है। प्राथमिक शिक्षा के अपर निदेशक पदमेंद्र सकलानी ने बताया कि देहरादून, हरिद्वार और एक अन्य जिले से सूची अभी प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों की मेरिट सूची मिलने के बाद ही नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। हालांकि मेरिट सूची जारी होने की कोई तय समयसीमा नहीं बताई गई है। इससे अभ्यर्थियों की चिंता और बढ़ गई है।
इसे भी पढ़ें – रैगिंग मामले के बाद दून मेडिकल कॉलेज में एंटी रैगिंग समिति में बदलाव की तैयारी
लगातार हो रही देरी ने एक बार फिर बड़ी भर्तियों में प्रशासनिक चुनौतियों को सामने रखा है। खासतौर पर तब, जब काउंसलिंग के दौरान मेरिट से जुड़े आरोप सामने आए हों।




