उत्‍तराखंड में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने का खतरा

उत्‍तराखंड में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने का खतरा

उत्तराखंड – मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्‍तराखंड के कई जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमौली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधम सिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश, गरज और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। पर्वतीय इलाकों में बारिश और गर्जन के साथ बौछार का अलर्ट भी जारी हुआ है।

गुरुवार को सुबह से ही कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई थी, जिससे कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी। सुबह आठ बजे के बाद मौसम साफ हुआ और धूप निकली, लेकिन उमस बढ़ गई। शाम को फिर आसमान में बादल छा गए और रात को बारिश का दौर शुरू हो गया।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में पीएम पोषण योजना से पोषण गायब, 50 से अधिक स्कूलों की रिपोर्ट ने खोली पोल

बारिश से तापमान में गिरावट आई है। गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.4 और न्यूनतम 21.2 डिग्री रहा। पंतनगर में अधिकतम 34.6 और न्यूनतम 26.2 डिग्री दर्ज हुआ। मुक्तेश्वर में अधिकतम 21.5 और न्यूनतम 14.7 डिग्री रहा, जबकि नई टिहरी में अधिकतम तापमान 26.1 और न्यूनतम 16.2 डिग्री दर्ज किया गया।

Saurabh Negi

Share