उत्तराखंड: दीपावली पर 9,000 राशन डीलरों को मिल सकता है तोहफा, मुनाफा मार्जिन बढ़ाने पर विचार

उत्तराखंड: दीपावली पर 9,000 राशन डीलरों को मिल सकता है तोहफा, मुनाफा मार्जिन बढ़ाने पर विचार

देहरादून: उत्तराखंड के करीब 9,000 सरकारी राशन डीलरों को इस दीपावली पर सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिल सकता है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) और राज्य खाद्य योजना (SFY) के तहत मिलने वाले मुनाफा मार्जिन को समान किया जाए।

खाद्य आयुक्त चंद्रेश कुमार के अनुसार, राशन डीलर लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं कि राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत मिलने वाले कमीशन को केंद्र सरकार की योजना के बराबर किया जाए। वर्तमान में केंद्र सरकार NFSA के तहत ₹180 प्रति क्विंटल देती है, जबकि राज्य सरकार SFY के तहत केवल ₹50 प्रति क्विंटल देती है।

आयुक्त ने बताया कि दोनों योजनाओं के कमीशन को समान करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जा चुका है, और उस पर शीघ्र निर्णय की संभावना है। यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो राज्य खाद्य योजना के तहत कार्यरत डीलरों को भी ₹180 प्रति क्विंटल कमीशन मिलने लगेगा।

मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों से कहा है कि इस निर्णय की प्रक्रिया दीपावली से पहले पूरी की जाए, ताकि राशन डीलरों को त्योहारी राहत मिल सके।

इसे भी पढ़ें  – उत्तराखंड में धार्मिक शिक्षा देने वाले मदरसों को अब मान्यता लेना अनिवार्य, शिक्षकों की नियुक्ति नए मानकों पर होगी

वर्तमान कमीशन संरचना:

  • NFSA (केंद्र सरकार): ₹180 प्रति क्विंटल
  • SFY (राज्य सरकार): ₹50 प्रति क्विंटल

Saurabh Negi

Share