गणतंत्र दिवस: कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की झांकी ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा
गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की झांकी ने राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और साहसिक पर्यटन को दर्शाते हुए सबका मन मोह लिया। झांकी में पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों को उत्तराखंड की लोक संस्कृति से रूबरू कराया।
झांकी के प्रारंभिक भाग में प्रसिद्ध ऐपण कला को प्रदर्शित किया गया। पारंपरिक वेशभूषा में एक महिला को चावल के आटे और गेरू से ऐपण बनाते हुए दिखाया गया, जो राज्य की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक है। ऐपण कला उत्तराखंड के पूजा स्थलों और घरों की सजावट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और इसकी ख्याति अब विश्व स्तर पर फैल चुकी है।
झांकी के अंतिम हिस्से में राज्य के साहसिक खेलों और पर्यटन की झलक पेश की गई। नैनीताल और मसूरी की हिल साइकिलिंग, फूलों की घाटी और केदारकांठा की ट्रेकिंग, ओली की स्नो स्कीइंग और ऋषिकेश की रोमांचकारी गतिविधियां जैसे योगा, बंजी जंपिंग, जिप-लाइनिंग और रॉक क्लाइंबिंग को जीवंत रूप से दिखाया गया।
उत्तराखंड की झांकी ने राज्य की संस्कृति, परंपरा और रोमांचक पर्यटन की अनूठी तस्वीर प्रस्तुत की, जो सभी के लिए प्रेरणा और आकर्षण का केंद्र रही।