उत्तराखंड: गणतंत्र दिवस परेड 2025 में कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की साहसिक खेल झांकी को मिली जगह

गणतंत्र दिवस परेड 2025 में कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की झांकी साहसिक खेलों की झलक पेश करेगी। भारत सरकार ने उत्तराखंड की झांकी के डिजाइन, मॉडल और संगीत का अंतिम चयन कर लिया है। इस बार झांकी में प्रदेश के साहसिक खेल जैसे रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग, बंजी जंपिंग, हिल साइक्लिंग, ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, औली में स्कीइंग और ऋषिकेश में जिप-लाइनिंग को शामिल किया गया है।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने जानकारी दी कि रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति के सामने उत्तराखंड के नोडल अधिकारी और संयुक्त निदेशक सूचना के.एस. चौहान ने झांकी का प्रस्तुतिकरण किया था। उत्तराखंड की झांकी में अग्र भाग पर एपण आर्ट बनाती महिला को उत्तराखंडी परिधान में दर्शाया गया है।
इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड के लिए उत्तराखंड समेत कुल 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियों का चयन हुआ है। इनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, पंजाब, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दादर नागर हवेली जैसे राज्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें; https://gauravnews.in/38th-national-games-uttarakhand-torch-relay/