निगमों से रिटायर्ड कर्मचारियों को राहत, महंगाई भत्ता बढ़ा

निगमों से रिटायर्ड कर्मचारियों को राहत, महंगाई भत्ता बढ़ा

उत्तराखंड में निगमों और निकायों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की गई है। शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार, पांचवें, छठे और सातवें वेतनमान के तहत नई दरें लागू कर दी गई हैं।

पांचवें वेतनमान के अंतर्गत अब कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से 443 प्रतिशत के बजाय 455 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। छठे वेतनमान के तहत इसे 239 प्रतिशत से बढ़ाकर 246 प्रतिशत किया गया है। वहीं, सातवें वेतनमान में महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत कर दिया गया है।

निगम महासंघ के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश राणाकोटी ने इस फैसले का स्वागत किया और सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। इससे पहले, सेवा में कार्यरत कर्मचारियों को भी बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ दिया जा चुका है।

admin

Share