उत्तराखंड में संस्कृत के लिए बड़ा कदम, युवाओं को मिलेगा 16 संस्कारों का प्रशिक्षण

उत्तराखंड में संस्कृत के लिए बड़ा कदम, युवाओं को मिलेगा 16 संस्कारों का प्रशिक्षण

उत्तराखंड सरकार प्रदेश की द्वितीय राजभाषा संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए यज्ञ, कर्मकांड और वेद विषयों में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करेगी। साथ ही संस्कृत पढ़ने वाले युवाओं को 16 संस्कारों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की बैठक में यह निर्देश दिए।

बैठक में तय हुआ कि संस्कृत भाषा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को हर वर्ष सम्मान राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड योग, आयुष और ऋषि परंपरा की भूमि है, इसलिए संस्कृत को जमीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाने के प्रयास हों। सभी कार्यालयों में नामपट्ट संस्कृत में भी होंगे और जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।

प्रदेश में एक लाख लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से संस्कृत संवाद का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वेद अध्ययन केंद्र बनाए जाएंगे, संस्कृत विद्यालयों को पुरस्कृत किया जाएगा और लघु फिल्मों की प्रतियोगिताएं होंगी। संस्कृत छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और पुजारियों के लिए प्रोत्साहन योजना का भी सुझाव दिया गया।

admin

Share