उत्तराखंड के चम्बा में सरकारी नमक पर सवाल: रेत की मिलावट का वीडियो वायरल

उत्तराखंड के चम्बा में सरकारी नमक पर सवाल: रेत की मिलावट का वीडियो वायरल
सरकारी नमक को पानी में घोलने के बाद कुछ इस तरह दिखाई दे रहे रेत जैसे कण।

चंबा – आज रविवार (31 अगस्त 2025) को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में सरकारी नमक में रेत जैसे कण दिखाई देने का दावा किया गया। यह नमक सस्ते गल्ले की दुकानों से मिला था। पैकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तस्वीरें छपी थीं। इसके बाद लोगों ने इसे स्वास्थ्य से खिलवाड़ बताया। वीडियो वरिष्ठ पत्रकार महिपाल नेगी ने साझा किया। उन्होंने राशन दुकान से मिले आयोडीनयुक्त नमक को पानी में घोलकर दिखाया। पानी में कण तलछट की तरह दिखे। वहीं, स्थानीय निवासी राजेंद्र नेगी और आरती बिष्ट ने भी नमक घोलकर यही बात कही। दोनों ने सरकारी नमक में रेत की आशंका जताई और जांच की मांग उठाई।

जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह नमक “मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना” के तहत वितरित होता है। नमक फोर्टीफाइड है। फोर्टीफिकेशन में मूल नमक के साथ सूक्ष्म पोषक तत्व मिलाए जाते हैं। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि शिकायत गंभीर है। नमूने सक्षम प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे जाएंगे। रिपोर्ट के बाद ही सच स्पष्ट होगा।

इसे भी पढ़ें – नैनीताल अग्निकांड: बुजुर्ग महिला की मौत, एक करोड़ से अधिक का नुकसान, जांच के आदेश

उधर, कई उपयोगकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणी की। कुछ ने सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए। विशेषज्ञों का कहना है कि नमक की शुद्धता की पुष्टि लैब से ही संभव है।

Saurabh Negi

Share