कल नवमी पर उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश घोषित, बैंक और कोषागार भी रहेंगे बंद

कल नवमी पर उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश घोषित, बैंक और कोषागार भी रहेंगे बंद

देहरादून, 30 सितम्बर – उत्तराखंड सरकार ने बुधवार, 1 अक्तूबर को नवमी के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। पहले यह अवकाश निर्बंधित श्रेणी में था, लेकिन कर्मचारी संगठनों की मांग पर इसे सार्वजनिक अवकाश में शामिल किया गया है। सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।

बैंक और कोषागार भी रहेंगे बंद

आदेश के अनुसार 1 अक्तूबर को प्रदेश भर में सभी शासकीय कार्यालयों के साथ ही बैंक और कोषागार भी बंद रहेंगे। इससे आमजन को लेन-देन संबंधी कार्यों के लिए एक दिन का इंतजार करना होगा।

सीएम धामी का सख्त संदेश

इसी बीच देहरादून में चौकी प्रकरण पर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की धार्मिक अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार कानून-व्यवस्था के खिलाफ जाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी।

Saurabh Negi

Share