उत्तराखंड में कक्षा 1 में प्रवेश अब केवल 6 साल की उम्र पर

उत्तराखंड में कक्षा 1 में प्रवेश अब केवल 6 साल की उम्र पर

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्पष्ट किया है कि अब सरकारी और निजी दोनों प्रकार के स्कूलों में कक्षा 1 में प्रवेश केवल उन्हीं बच्चों को मिलेगा जो छह साल के हो चुके हैं। इससे कम उम्र के बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और इसमें किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।

मंत्री ने बताया कि यह नियम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत लागू किया गया है, जिसे प्रदेश के सभी स्कूलों में सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शुरुआत में कुछ चुनौतियाँ आ सकती हैं, लेकिन नीति में कोई ढील नहीं दी जाएगी। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निजी स्कूलों को इस नियम की जानकारी दी जाए। कम उम्र के बच्चों के लिए बालवाटिकाओं की व्यवस्था की गई है।

admin

Share