अब हर महीने के अंतिम शनिवार को उत्तराखंड के स्कूलों में रहेगा ‘बस्ता मुक्त दिवस’

अब हर महीने के अंतिम शनिवार को उत्तराखंड के स्कूलों में रहेगा ‘बस्ता मुक्त दिवस’

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में हर महीने के अंतिम शनिवार को ‘बस्ता मुक्त दिवस’ घोषित किया है। यह व्यवस्था इस शनिवार से ही लागू होगी। इससे बच्चों को तनावमुक्त और रचनात्मक वातावरण में शिक्षा से जुड़ने का अवसर मिलेगा। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस नई पहल की घोषणा करते हुए कहा कि बच्चे अब उस दिन खेल, चित्रकला, कृषि, व्यावसायिक शिक्षा जैसी गतिविधियों में भाग लेंगे।

डॉ. रावत ने कहा कि विदेशों की तरह अब यहां भी स्कूलों में खुशनुमा माहौल तैयार किया जाएगा, जिससे बच्चे पढ़ाई के साथ जीवन कौशल में भी निपुण बन सकें। एससीईआरटी सभागार में आयोजित कार्यशाला में उन्होंने इस दिवस का औपचारिक शुभारंभ किया और गतिविधि पुस्तिका का विमोचन किया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और निजी स्कूलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

admin

Share