स्कूल शिक्षा विभाग में चार संयुक्त निदेशकों का अतिरिक्त निदेशक पद पर प्रमोशन

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग के चार संयुक्त निदेशकों को अतिरिक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया है। यह प्रमोशन शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की स्वीकृति के बाद जारी किया गया। सभी अधिकारियों को उनके नए पदों पर जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।
शिक्षा सचिव रविनाथ रामन के आदेश के अनुसार, गजेन्द्र सिंह सोन को अतिरिक्त निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, कुमाऊं डिवीजन के रूप में नियुक्त किया गया है। कुलदीप गैरोला को अतिरिक्त निदेशक, निदेशालय प्राथमिक शिक्षा के पद पर पदोन्नत किया गया है और उन्हें अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा का अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है।
शिव प्रसाद सेमवाल को अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा (कुमाऊं डिवीजन) के रूप में पदोन्नत किया गया है। वहीं, आनंद भारद्वाज को अतिरिक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा महानिदेशालय के पद पर नियुक्त किया गया है।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली का हत्या आरोपी जमानत पर निकलते ही महिला पर हमला और तीन वाहनों में आग
सरकार ने सभी प्रमोटेड अधिकारियों को तुरंत अपने नए पदों का कार्यभार संभालने का निर्देश दिया है।



