चार स्कूलों के नाम बलिदानियों के नाम पर किए गए, मुख्यमंत्री धामी ने दी मंजूरी

उत्तराखंड – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के चार सरकारी स्कूलों का नामकरण बलिदानियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में किए जाने को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार की इस पहल का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना और शहीदों के योगदान को स्थायी स्मृति देना है।
मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत नाम परिवर्तन के अनुसार अब राजकीय इंटर कॉलेज चिपलघाट, पौड़ी गढ़वाल को बलिदानी श्री भगत सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज चिपलघाट के नाम से जाना जाएगा। इसी प्रकार, देहरादून जिले के चकराता स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैंद्रथ का नाम अब पंडित सैराम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होगा। इसके अलावा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुण्डेरगांव, पौड़ी गढ़वाल को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय कुंवर सिंह रावत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और राजकीय इंटर कॉलेज डीडीहाट, पिथौरागढ़ का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय माधों सिंह जंगपांगी जीआईसी डीडीहाट पिथौरागढ़ रखा गया है।
इसे भी पढ़ें – कर्णप्रयाग: बमोथ पुल से अलकनंदा में कूदी बुजुर्ग महिला, SDRF की तलाश जारी
सरकार का मानना है कि स्कूलों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और बलिदानियों के नाम से जोड़ने से विद्यार्थियों को उनके योगदान की जानकारी मिलेगी और वे प्रेरित होंगे।