16 एसडीजी एचीवर को सीएम ने किया सम्मानित, ‘अग्रगामी 2.0’ और एसडीजी इंडेक्स का लोकार्पण

16 एसडीजी एचीवर को सीएम ने किया सम्मानित, ‘अग्रगामी 2.0’ और एसडीजी इंडेक्स का लोकार्पण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एसडीजी एचीवर अवार्ड समारोह में 3 व्यक्तियों, 9 संस्थाओं और 4 औद्योगिक प्रतिष्ठानों को एसडीजी एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर ‘अग्रगामी 2.0’ पुस्तक और उत्तराखण्ड एसडीजी इंडेक्स 2023-2024 का भी लोकार्पण किया गया। एसडीजी रैंकिंग में नैनीताल ने प्रथम, देहरादून ने द्वितीय और उत्तरकाशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिसके लिए संबंधित जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोग और संस्थाएं राज्य के ब्रांड एंबेसडर हैं। पिछले तीन वर्षों में 60 से अधिक व्यक्तियों और संस्थाओं को यह सम्मान मिल चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सतत विकास लक्ष्यों में देश में प्रथम स्थान पर है और वर्ष 2030 तक इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने यह भी स्वीकारा कि राज्य को अभी जल संसाधन प्रबंधन, आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं में और बेहतर करने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘त्रि-स्तंभीय एवं नौ-सूत्रीय नीति” इकोनॉमी और इकोलॉजी में संतुलन स्थापित करेगी। उन्होंने बताया कि राज्य ने गरीबी उन्मूलन, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रैंकिंग में शीर्ष पर बने रहना एक बड़ी चुनौती है।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सरकारी नीतियों के बेहतर क्रियान्वयन से खनन राजस्व 400 करोड़ से बढ़कर 1200 करोड़ हो गया है। समारोह में विधायक सविता कपूर, दुर्गेश्वर लाल, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, यूएनडीपी की डॉ. एंजेला लुसुगी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें – आईएसबीटी चौक पर जलभराव से मिलेगी राहत, ड्रेनेज सिस्टम का काम शुरू

सम्मानित व्यक्तियों में गगन त्रिपाठी, गुरजीत सिंह और सुबोध शाह शामिल हैं। वहीं हिमालयन स्टडी सर्कल, सुविधा एनजीओ, जागृति सेवा समिति, शक्ति फार्म चारा उत्पादक सहकारी समिति, AAGYO, सोसाइटी फॉर हिमालयन एसेंशियल नेचुरल एंड रिसर्च, हिम विकास सेल्फ रिलायंट कोऑपरेटिव, भारतीय ग्रामोथान संस्था और दानपुर लोक कला संस्कृति संगम को सम्मान मिला। औद्योगिक प्रतिष्ठानों में ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज, रिलेक्सो फुटवियर, टीएचडीसीआईएल और टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस को एसडीजी एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Saurabh Negi

Share