सचिवालय का ई-ऑफिस अपग्रेड, अब 12 अन्य विभागों और जिलों में भी बढ़ेगी रफ्तार

उत्तराखंड सचिवालय में ई-ऑफिस प्रणाली को एनआईसी द्वारा अपग्रेड कर दिया गया है। इससे अब सचिवालय का समस्त कामकाज पूरी तरह से सुचारू हो गया है। नई प्रणाली अधिक सुरक्षित और दक्षता बढ़ाने वाली साबित हो रही है।
पिछले सप्ताह ई-ऑफिस को दो दिन के लिए बंद कर अपग्रेडेशन का कार्य किया गया था। आईटी विभाग की अपर सचिव नितिका खंडेलवाल ने जानकारी दी कि सचिवालय में सफलतापूर्वक अपग्रेडेशन के बाद अब यह सेवा पूरी तरह सक्रिय है और अब चरणबद्ध तरीके से 12 अन्य विभागों और जिलों में भी इसे लागू किया जाएगा।
एनआईसी की तकनीकी टीम, आईटीडीए के माध्यम से जिलों और अन्य कार्यालयों में ई-ऑफिस अपग्रेडेशन का कार्य करेगी, जिसके लिए संबंधित विभागों को सूचना दी जाएगी। अपग्रेडेड ई-ऑफिस से दस्तावेजों का प्रबंधन, फाइल मूवमेंट और प्रशासनिक पारदर्शिता में और सुधार होने की उम्मीद है।