धनोल्टी, चकराता और बुरांशखंडा में भारी बर्फबारी, ठंड का प्रकोप बढ़ा

धनोल्टी, चकराता और बुरांशखंडा में भारी बर्फबारी, ठंड का प्रकोप बढ़ा

उत्तराखंड के पहाड़ों में गुरुवार को मौसम के बदलाव के बाद धनोल्टी, चकराता, बुरांशखंडा, नागटिब्बा और सुरकंडा में जमकर बर्फबारी हुई। मसूरी में बारिश के साथ ऊंचाई वाले लालटिब्बा और चार दुकान क्षेत्र में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। इससे पूरे क्षेत्र में शीतलहर तेज हो गई है।

मसूरी में सुबह बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई, हालांकि यह अधिक देर तक नहीं टिकी। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने इस नजारे का आनंद लिया, लेकिन ठंड बढ़ने से लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा। उधर, धनोल्टी, चकराता और बुरांशखंडा में भारी बर्फबारी हुई, जिससे पेड़, मकान और वाहन बर्फ की सफेद चादर से ढक गए।

बर्फबारी के चलते बुरांशखंडा में बिजली व्यवस्था चरमरा गई। स्थानीय निवासी सुरेश कोहली ने बताया कि सुबह 8:30 बजे बिजली गुल हो गई थी, जो दोपहर 3:20 बजे आई, लेकिन 10 मिनट बाद फिर चली गई। इससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

त्यूणी-चकराता-मसूरी-मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग के 10 किलोमीटर हिस्से में बर्फ जमने से करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। लोखंडी, असमाड़, मोईला टॉप, बुधेर, खडंबा, देवबन और कावतालानी सहित कई क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जिससे पहाड़ और जंगल सफेद हो गए। बांज, बुरांश और देवदार के पेड़ों पर जमी बर्फ से पूरा क्षेत्र खूबसूरत नजर आया।

इस सीजन की सातवीं बर्फबारी से किसानों और पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर है। पर्यटकों ने इस मनोरम दृश्य को अपने कैमरों में कैद किया और बर्फबारी का आनंद लिया।

Saurabh Negi

Share