राष्ट्रीय खेलों से दोगुना बजट खेल और खिलाड़ियों पर, खेलभूमि की पहचान

उत्तराखंड में खेलों के बुनियादी ढांचे और खिलाड़ियों के विकास पर आने वाले वित्तीय वर्ष में राष्ट्रीय खेलों से दोगुना खर्च किया जाएगा। 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए खेल विभाग को अब तक का सबसे बड़ा बजट मिला था, लेकिन अब वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए खेल विभाग ने 864 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया है। यह बजट खेल विश्वविद्यालय, महिला स्पोर्ट्स कॉलेज निर्माण और विभिन्न खेल अकादमियों की स्थापना में खर्च किया जाएगा।
38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए उत्तराखंड को 532 करोड़ रुपये मिले थे। इस राशि से 11 खेल स्थलों पर बुनियादी ढांचे के निर्माण और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल उपकरणों की खरीद की गई। 16 खेलों के उपकरण अमेरिका और यूरोपीय देशों से आयात किए गए। अब सरकार प्रदेश में खेल संस्कृति को और मजबूत करने के लिए नए बुनियादी ढांचे और खिलाड़ियों की ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान देगी।