उत्तराखंड के चार शहरों के खेल परिसरों की सरकार ने दिए नए नाम

उत्तराखंड के चार शहरों के खेल परिसरों की सरकार ने दिए नए नाम

 उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से विकसित अत्याधुनिक खेल परिसरों को अब एक नई पहचान दी गई है। देहरादून (रायपुर), हरिद्वार (रोशनाबाद), रुद्रपुर और हल्द्वानी (गौलापार) स्थित चार प्रमुख खेल परिसरों को अब क्रमशः ‘रजत जयंती खेल परिसर’, ‘योगस्थली खेल परिसर’, ‘शिवालिक खेल परिसर’ और ‘मानसखण्ड खेल परिसर’ नाम दिए गए हैं।

हालांकि, खेल विभाग ने स्पष्ट किया है कि केवल पूरे खेल परिसर को ही नया नाम दिया गया है, परिसर के अंतर्गत बने स्टेडियम, हॉल, स्विमिंग पूल आदि के पूर्ववर्ती नाम यथावत रहेंगे। जैसे देहरादून स्थित रायपुर परिसर में ‘महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज’, ‘राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम’ आदि का नाम नहीं बदला गया है।

देहरादून के रायपुर स्थित ‘रजत जयंती खेल परिसर’ में राज्य का एकमात्र ओलंपिक आकार का हिमआइस रिंक, तीन मल्टीपरपज हॉल, शूटर रेंज, राजीव गांधी स्टेडियम जैसी सुविधाएं हैं। हरिद्वार के ‘योगस्थली खेल परिसर’ में वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम, स्विमिंग पूल और दो बहुउद्देश्यीय हॉल हैं। रुद्रपुर के ‘शिवालिक खेल परिसर’ में मनोज सरकार स्टेडियम, वेलोड्रोम, और एक विशाल इंडोर हॉल मौजूद है।
हल्द्वानी के ‘मानसखण्ड खेल परिसर’ में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दो बहुउद्देश्यीय हॉल, हॉकी ग्राउंड, तरणताल और पेंटाथलॉन कोर्स विकसित किए गए हैं।

इसे ही पढ़ें – कौन हैं राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून से SAI गांधीनगर तक पहुंचने वाली पहली पैरा एथलीट

अपर निदेशक खेल अजय कुमार अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया और कुछ समाचार माध्यमों में परिसरों के भीतर के स्टेडियमों का नाम बदलने की जो बातें चल रही हैं, वे भ्रामक और तथ्यहीन हैं। विभाग ने सिर्फ समग्र खेल परिसरों को एक सांस्कृतिक और पहचान आधारित नाम दिए हैं, जिससे खिलाड़ियों और आगंतुकों को प्रतियोगिता स्थलों की पहचान में सुविधा हो।

ये परिसर न सिर्फ खिलाड़ियों को उत्कृष्ट सुविधाएं दे रहे हैं, बल्कि राज्य की खेल संस्कृति को भी नई दिशा दे रहे हैं। 38वें राष्ट्रीय खेलों की विरासत अब स्थायी रूप से राज्य की खेल सम्पदा बन चुकी है।

Saurabh Negi

Share