हरेला उत्सव पर खेल विभाग ने खेल वन में लगाया 400 से अधिक पौधों का पौधारोपण

हरेला उत्सव पर खेल विभाग ने खेल वन में लगाया 400 से अधिक पौधों का पौधारोपण

देहरादून, 16 जुलाई : उत्तराखंड खेल विभाग ने हरेला उत्सव के अवसर पर देहरादून के रायपुर रोड स्थित खेल वन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरणीय जागरूकता को खेल समुदाय से जोड़ते हुए हरित और सतत विकास की भावना को मजबूत करना था। इस कार्यक्रम में विशेष प्रमुख सचिव (खेल) अमित सिन्हा और खेल निदेशक आशीष चौहान की अगुवाई में विभागीय अधिकारियों, खिलाड़ियों और छात्रों ने मिलकर 400 से अधिक पौधे रोपे। श्री अमित सिन्हा ने कहा, “आज जो पौधे हम रोप रहे हैं, वे कल का हरित भविष्य बनेंगे और युवाओं को प्रकृति से जुड़ाव का प्रेरणास्रोत भी देंगे।”

कार्यक्रम में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के 300 से अधिक छात्र और 150 से अधिक निशानेबाज़ खिलाड़ी शामिल हुए। इस अभियान में जिन प्रमुख शूटिंग एथलीट्स ने भाग लिया, उनमें अर्जुन बाबूता, स्वप्निल कुशले, आशीष चोकसी, अंजुम मौदगिल, अखिल श्योराण, श्रियांका सदंगी, सरबजोत सिंह, अंकुर गोयल, जीतू राय और ओमप्रकाश मिठरवाल शामिल हैं।

Saurabh Negi

Share