अब उत्तराखंड के पहाड़ों में शुरू कर सकेंगे स्टार्टअप, कृषि मंत्रालय देगा 25 लाख तक की फंडिंग

अब उत्तराखंड के पहाड़ों में शुरू कर सकेंगे स्टार्टअप, कृषि मंत्रालय देगा 25 लाख तक की फंडिंग

काशीपुर – उत्तराखंड के युवाओं के लिए स्टार्टअप शुरू करने का यह सुनहरा मौका है। आईआईएम काशीपुर ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए दो नई योजनाएं—‘साहस’ और ‘सक्षम’—शुरू की हैं। कृषि मंत्रालय द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम के तहत प्रत्याशियों को 25 लाख रुपये तक की फंडिंग दी जाएगी।

कृषि आधारित आइडिया को मिलेगी प्राथमिकता
यह स्टार्टअप योजना खासकर उत्तराखंड के पर्वतीय गांवों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जिसमें कृषि कौशल से जुड़े नवाचारों को वरीयता दी जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है।

साहस और सक्षम योजनाओं की खास बातें

  • सक्षम योजना में 50 सर्वश्रेष्ठ आइडियाज को 25 लाख रुपये तक की सहायता मिलेगी।
  • साहस योजना में 50 नए इनोवेटर्स को 5 लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी।
  • इसके साथ एक स्टूडेंट इनोवेशन प्रोग्राम भी जोड़ा गया है, जिसमें 4 लाख रुपये तक की फंडिंग की व्यवस्था है।

प्रशिक्षण और मार्गदर्शन की व्यवस्था भी
आईआईएम काशीपुर की फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (FIED) के निदेशक डॉ. सफल बत्रा ने बताया कि चयनित युवाओं को बिजनेस स्किल, प्लानिंग, नेटवर्किंग और ग्रोथ रणनीति पर संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

  • ‘सक्षम’ योजना अनुभवी स्टार्टअप संस्थापकों के लिए है, जिन्हें और बेहतर बनाया जाएगा।
  • ‘साहस’ योजना नए युवाओं के लिए है जो नवाचार की शुरुआती सीढ़ियों पर हैं।

कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन निशुल्क है। इच्छुक युवा www.fied.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • जिन युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करने में कठिनाई हो, वे वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, टीम उनकी सहायता करेगी।

100 से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ सकता है एक स्टार्टअप
डॉ. सफल बत्रा के अनुसार, एक अच्छा स्टार्टअप 100 से 500 लोगों तक को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार दे सकता है। यह पहल उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों की आर्थिक स्थिति में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है।

 

Saurabh Negi

Share