इस दिवाली राज्य कर्मचारियों को तोहफा या ठेंगा ?

इस दिवाली राज्य कर्मचारियों को तोहफा या ठेंगा ?

उत्तराखंड सरकार ने इस दिवाली पर राज्य के कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात देते हुए उत्पादकता आधारित तदर्थ बोनस की स्वीकृति प्रदान की है। राज्य के विभिन्न विभागों, सहायताप्राप्त शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, और जिला पंचायतों में कार्यरत कर्मियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। यह तदर्थ बोनस वर्ष 2023-24 के लिए अनुमोदित किया गया है।

इस योजना के तहत, ग्रेड वेतन ₹4800 (पुराना वेतनमान ₹47600-151100) तक के कर्मचारी, जो राज्य सरकार के तहत काम कर रहे हैं, उन्हें अधिकतम ₹7000 तक का बोनस प्रदान किया जाएगा। यह बोनस उन कर्मचारियों को मिलेगा जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्षों में सेवा की न्यूनतम आवश्यक शर्तें पूरी की हैं। इस तदर्थ बोनस की गणना 30.4 दिनों के औसत कार्यदिवस के आधार पर की जाएगी, जो कर्मचारियों के कामकाज के अनुसार भिन्न हो सकती है।

तदर्थ बोनस का भुगतान नकद किया जाएगा, और इसका उद्देश्य कर्मचारियों को उनके कार्य में प्रोत्साहन देना है। आदेश के अनुसार, ऐसे कर्मचारी जिन्हें सेवा में कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें इस बोनस का लाभ नहीं मिलेगा।

यह दिवाली पर राज्य सरकार की ओर से कर्मचारियों को एक महत्वपूर्ण उपहार है, जिससे उनके उत्साह में वृद्धि होगी और वे बेहतर कार्य कर सकेंगे।

 

Saurabh Negi

Share