उत्तराखंड STF ने नकली दवाओं के गिरोह का किया भंडाफोड़, सात आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड STF ने नकली दवाओं के गिरोह का किया भंडाफोड़, सात आरोपी गिरफ्तार
आरोपी पुलिस की पकड़ में

उत्तराखंड एसटीएफ ने ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाएं बनाने और बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लंबे समय से फर्जी दवाओं की पैकेजिंग और सप्लाई कर रहा था।

गिरफ्तार आरोपियों में हिमाचल प्रदेश के बद्दी से पकड़ा गया प्रिंटिंग प्रेस मालिक विजय कुमार पांडेय भी शामिल है। वह नकली पैकेजिंग सामग्री तैयार करता था, जिसमें एल्युमिनियम फॉयल पर रैपर और क्यूआर कोड छापे जाते थे।

इसे भी पढ़ें – पौड़ी के जितेंद्र ने खुद को गोली मारी, वीडियो में भाजपा नेता हिमांशु चमोली पर लगाए गंभीर आरोप

इससे पहले एसटीएफ – संतोष कुमार, नवीन बंसल, आदित्य काला, देवी दयाल गुप्ता और पंकज शर्मा को भी गिरफ्तार कर चुकी थी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

Saurabh Negi

Share