शिक्षा विभाग में 6000 से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों की होगी भर्ती

शिक्षा विभाग में 6000 से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों की होगी भर्ती

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बजट सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों के जवाब में बताया कि शिक्षा विभाग में 6000 से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। सरकार चतुर्थ श्रेणी के करीब 2500 कर्मचारियों की नियुक्ति आउटसोर्स माध्यम से करने जा रही है, जिसमें सभी नियुक्तियां उत्तराखंड के निवासियों की होंगी।

बीआरपी और सीआरपी पदों पर नियुक्ति के लिए संस्था नामित हो चुकी है, और इन पदों पर जल्द ही नियुक्तियां होंगी। सहायक अध्यापक एलटी के 1544 पदों पर भर्ती परीक्षा का परिणाम आ चुका है और काउंसलिंग भी पूरी हो चुकी है। जल्द ही इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इन सभी को न्यूनतम पांच साल पहाड़ी क्षेत्रों में सेवा देनी होगी।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में लोकायुक्त चयन समिति के गठन का निर्णय, मार्च में होगी अगली बैठक

इसके अलावा, 613 प्रवक्ताओं की भर्ती राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से होगी। जब तक आयोग से प्रवक्ताओं की नियुक्ति नहीं होती, तब तक कला संवर्ग के 500 अतिथि शिक्षकों को तैनात किया जाएगा।

Saurabh Negi

Share