सरकारी नौकरी में भी पहाड़ से दूरी, चमोली में शिक्षकों के 67 पद अब भी खाली

सरकारी नौकरी में भी पहाड़ से दूरी, चमोली में शिक्षकों के 67 पद अब भी खाली

उत्तराखंड के सीमांत चमोली जिले में शिक्षकों के 67 पद अब भी रिक्त हैं, क्योंकि कई राउंड की काउंसलिंग के बावजूद अभ्यर्थी ज्वाइन करने नहीं पहुंचे। अभ्यर्थियों की प्राथमिकता मैदान के जिले बनते जा रहे हैं, जिससे पहाड़ी इलाकों में सरकारी नौकरियों को लेकर उदासीनता देखी जा रही है।

राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत चमोली जिले में 446 में से 360 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई। चार राउंड की काउंसलिंग के बाद 293 अभ्यर्थियों ने ज्वाइन किया, लेकिन 67 अभ्यर्थी ज्वाइन करने ही नहीं पहुंचे। अब पांचवें राउंड की काउंसलिंग की तैयारी है, लेकिन इस बार भी केवल 18 अभ्यर्थी ही पहुंचे।

कई अभ्यर्थी चमोली की काउंसलिंग के बाद देहरादून, हरिद्वार या अन्य मैदानी जिलों में चयन होने पर पहाड़ की नौकरी छोड़कर चले गए। वहीं, कुछ अभ्यर्थी पहली बार दूरस्थ विद्यालयों को देखकर बिना ज्वाइन किए लौट गए। इस स्थिति से पहाड़ी जिलों में शिक्षकों की भारी कमी बनी हुई है।

admin

Share