UPS लागू होते ही भड़के कर्मचारी, पुरानी पेंशन बहाली की उठी मांग

UPS लागू होते ही भड़के कर्मचारी, पुरानी पेंशन बहाली की उठी मांग

देहरादून, 18 मार्च –  उत्तराखंड में एकीकृत पेंशन योजना (UPS) की अधिसूचना जारी होते ही राज्यभर में विरोध शुरू हो गया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड ने इस योजना का कड़ा विरोध करते हुए इसे कर्मचारियों के साथ अन्याय करार दिया है।

परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने कहा कि कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने UPS लागू कर एक बार फिर कर्मचारियों को ठगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह नई योजना सिर्फ नाम बदलकर पुरानी मांगों को दरकिनार करने का प्रयास है।

परिषद के प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने भी UPS को कर्मचारी विरोधी बताते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि UPS से कर्मचारियों को कोई सीधा लाभ नहीं मिलेगा और यह योजना सेवा के बाद जीवनयापन को असुरक्षित बनाती है।

परिषद ने स्पष्ट किया कि अगर सरकार UPS लागू करने के निर्णय को वापस नहीं लेती, तो राज्यभर में चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा।

Saurabh Negi

Share