उत्तराखंड में अप्रैल 2026 से शुरू होगी वर्चुअल प्रॉपर्टी रजिस्ट्री, घर बैठे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड में अप्रैल 2026 से शुरू होगी वर्चुअल प्रॉपर्टी रजिस्ट्री, घर बैठे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड : उत्तराखंड सरकार अप्रैल 2026 से प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी तरह वर्चुअल करने जा रही है। इसके बाद नागरिक भूमि, मकान और अन्य संपत्तियों की रजिस्ट्री घर बैठे पूरी कर सकेंगे। उन्हें उप-पंजीयक कार्यालय (Sub-Registrar Office) जाने की जरूरत नहीं होगी। इस डिजिटल प्रणाली का उद्देश्य कागजी प्रक्रिया को घटाना, समय की बचत करना और भूमि विवादों को न्यूनतम करना है।

मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने अधिकारियों को परियोजना की समयसीमा तय करने और लॉन्च से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। वर्चुअल रजिस्ट्री प्रोजेक्ट में सभी संबंधित विभागों, एजेंसियों और हितधारकों को एक स्वचालित और पेपरलेस सिस्टम के जरिए जोड़ा जाएगा, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी और संपत्ति अभिलेखों में एकरूपता बनी रहेगी।

अधिकारियों ने बताया कि वर्चुअल रजिस्ट्री के लिए एप्लिकेशन तैयार कर ली गई है और जल्द ही इंफ्रास्ट्रक्चर सेटअप के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। नई प्रणाली में तीन विकल्प होंगे — पारंपरिक दस्तावेज़ी रजिस्ट्री, कार्यालय में पेपरलेस रजिस्ट्री और पूरी तरह ऑनलाइन रजिस्ट्री।

इसे भी पढ़ें  – गणेश गोदियाल फिर बने उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष, हरक सिंह और प्रीतम सिंह को मिली अहम जिम्मेदारियां

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में उपयोगकर्ता विभागीय पोर्टल पर लॉग इन कर संपत्ति का जियो-टैगिंग के जरिए चयन करेंगे, आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करेंगे, ई-केवाईसी और डिजिटल सिग्नेचर से सत्यापन करेंगे, स्टांप शुल्क ऑनलाइन जमा करेंगे और अंत में वीडियो कॉल के माध्यम से रजिस्ट्री पूरी होगी।

Saurabh Negi

Share