उत्त्तराखंड में जल्द होगी मतदाता सूची संसोधन (SIR), 2003 के बाद दूसरे राज्यों से विवाह कर आई महिलाओं को ये करना होगा काम

उत्त्तराखंड में जल्द होगी मतदाता सूची संसोधन (SIR), 2003 के बाद दूसरे राज्यों से विवाह कर आई महिलाओं को ये करना होगा काम

उत्तराखंड में दिसंबर या जनवरी से मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू होने जा रहा है। इस प्रक्रिया से पहले निर्वाचन विभाग ने उन महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जो विवाह के बाद दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में आई हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) उत्तराखंड ने वर्ष 2003 की मतदाता सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। यूपी सहित अन्य राज्यों ने भी अपनी 2003 की मतदाता सूचियाँ ऑनलाइन उपलब्ध कराई हैं। SIR के दौरान ऐसी महिलाएँ, जिनका विवाह 2003 के बाद उत्तराखंड में हुआ है, उन्हें अपने मायके राज्य के 2003 के मतदाता रिकॉर्ड उपलब्ध कराने होंगे।

निर्वाचन विभाग के अनुसार, यदि किसी महिला का नाम 2003 में उसके गृह राज्य की मतदाता सूची में दर्ज था, तो SIR प्रक्रिया के दौरान यह जानकारी देना अनिवार्य होगा। यदि वह उस समय मतदाता नहीं थी, तो उसे अपने माता-पिता के नाम बताने होंगे, जैसा कि उस राज्य की 2003 की सूची में दर्ज है। अधिकारियों का कहना है कि यह व्यवस्था राज्यों के बीच दोहरी प्रविष्टियों को रोकने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लागू की गई है।

इसे भी पढ़ें – देहरादून में बिल्डर शशवत गर्ग करोड़ों की धोखाधड़ी कर फरार? एक ही फ्लैट कई लोगों को बेचने का आरोप

फिलहाल उत्तराखंड में मतदाता सूची फ्रीज़ नहीं हुई है, इसलिए नागरिक संशोधन, पता परिवर्तन या नए नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि SIR शुरू होने से पहले आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें, ताकि प्रक्रिया के दौरान देरी न हो।

Saurabh Negi

Share