उत्तराखंड में वोटर कार्ड बनवाने और संशोधन का मौका, एसआईआर शुरू होने से पहले तुरंत करें आवेदन

उत्तराखंड में निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन का अवसर दिया है। यह प्रक्रिया विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू होने से पहले चल रही है। विभाग ने कहा कि मतदाता अभी अपना नया वोट बनवा सकते हैं, नाम हटवा सकते हैं या पता बदलवा सकते हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू होते ही सिर्फ आवेदन स्वीकार होंगे, निस्तारण बाद में होगा। यह मतदाता सूची संशोधन अभियान सभी पात्र नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।
जिन लोगों के नाम दो जगह दर्ज हैं, उन्हें तत्काल एक स्थान से अपना नाम हटाना चाहिए। दो स्थानों पर नाम होने पर चुनाव आयोग नोटिस भेज सकता है। जिन लोगों का अभी तक वोट नहीं बना है, वे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ताकि वे आगामी पुनरीक्षण में शामिल हो सकें।
नया वोट बनवाने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट पर फॉर्म-6 उपलब्ध है, जहाँ आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन किया जा सकता है। वहीं, दो जगह नाम दर्ज होने पर एक स्थान से नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 का विकल्प दिया गया है। यदि नाम, पता या अन्य विवरण में संशोधन की आवश्यकता हो, तो फॉर्म-8 भरा जा सकता है। आयोग ने इन सभी फॉर्मों के साथ विस्तृत दिशानिर्देश भी उपलब्ध कराए हैं, जिन्हें आवेदन करते समय पढ़ना आवश्यक है।
विभाग ने स्पष्ट किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा होते ही प्रक्रियाएँ रुक जाएँगी और केवल आवेदन ही स्वीकार किए जाएँगे। इसलिए नागरिकों को सलाह दी गई है कि आवश्यक परिवर्तन अभी ही करा लें ताकि एसआईआर के दौरान उनका नाम सूची में शामिल रहे।




