गर्मी में पेयजल संकट पर मुख्यमंत्री की सख्ती, जिलावार कंट्रोल रूम सक्रिय

प्रदेश में बढ़ती गर्मी के साथ पेयजल की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इन कंट्रोल रूम के माध्यम से आम जनता पेयजल से जुड़ी शिकायतें दर्ज करा सकेंगी, जिनका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
पेयजल सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि कंट्रोल रूम की नियमित समीक्षा की जा रही है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जिलावार विस्तृत व्यवस्थाएं की गई हैं। सभी जिलों को अधिशासी अभियंता स्तर पर मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है।
राज्य स्तर पर पूर्व से संचालित टोल फ्री नंबर 18001804100 और 1916 भी सक्रिय हैं। इन नंबरों पर कॉल कर उपभोक्ता अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। सरकार का उद्देश्य गर्मी में आमजन को पानी की किल्लत से राहत दिलाना और समय पर समाधान देना है।