बदरीनाथ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, ओलावृष्टि से फसलें तबाह, सभी जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

शुक्रवार को बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी सहित नीती और माणा घाटी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। गोपेश्वर और पीपलकोटी में करीब आधे घंटे तक भारी ओलावृष्टि हुई, जबकि कर्णप्रयाग में तेज हवाएं चलीं। दशोली ब्लॉक के कई गांवों में ओलावृष्टि से गेहूं और सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गईं।
मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इस दौरान 30 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। देहरादून में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।