उत्तराखंड मौसम अपडेट: पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी के आसार, मैदानी इलाकों में कोहरे और शीत दिवस की चेतावनी

उत्तराखंड मौसम अपडेट: पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी के आसार, मैदानी इलाकों में कोहरे और शीत दिवस की चेतावनी

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के ऊंचाई वाले जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा और शीत दिवस जैसे हालात बने रहने की संभावना है।

पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के संकेत हैं। 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने की संभावना अधिक बताई गई है। इससे ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड और बढ़ सकती है। वहीं देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिलों में घना कोहरा और पाला पड़ने की आशंका जताई गई है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे के कारण दृश्यता कम रह सकती है और दिन के समय भी ठंड का असर बना रह सकता है।

हालांकि बीते दिनों दिन के समय कोहरे से कुछ राहत देखने को मिली थी, लेकिन ठंडी हवाओं के चलते सर्दी का असर कम नहीं हुआ। देहरादून में अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा अधिक रहा, लेकिन ठंडक बनी रही। पहाड़ी जिलों में तापमान में और गिरावट दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड गृह विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आईजी निवेदिता कुकरेती बनीं विशेष सचिव, एसडीआरएफ की भी जिम्मेदारी

मौसम विभाग का कहना है कि ऊंचाई वाले इलाकों में इस संक्षिप्त बारिश और बर्फबारी के बाद राज्य में मौसम फिर से शुष्क हो सकता है। फिलहाल लोगों को ठंड और कोहरे को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Saurabh Negi

Share