बर्फबारी के बाद धूप से राहत, मैदानी इलाकों में शीतलहर का खतरा
उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद आज धूप निकलने से पर्वतीय क्षेत्रों को राहत मिली है। हालांकि, मैदानी इलाकों में कोहरा और शीतलहर से परेशानी बढ़ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 13 जनवरी से पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहेगा। लेकिन हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कोहरा छाने की संभावना है।
रविवार को मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ कोहरे की स्थिति रहेगी। पहाड़ी क्षेत्रों में तेज गर्जन और बिजली चमकने की संभावना है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, और चम्पावत में भी बिजली चमकने और गर्जन के आसार हैं।
शनिवार को देहरादून में दिनभर बादल छाए रहे, जबकि शाम को ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 7.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से थोड़ा अधिक है।