उत्तराखंड: शीतलहर से निपटने के लिए सीएम धामी के निर्देश, गर्भवतियों और जरूरतमंदों के लिए हों विशेष इंतजाम

उत्तराखंड: शीतलहर से निपटने के लिए सीएम धामी के निर्देश, गर्भवतियों और जरूरतमंदों के लिए हों विशेष इंतजाम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतलहर के मद्देनजर सड़कों से बर्फ हटाने, ठंड से बचाव के उपाय तेज करने और गर्भवती महिलाओं को समय पर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थाओं की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में रेन बसेरों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए और जरूरतमंदों को कंबल, दस्ताने और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान की जाएं। सड़कों से बर्फ हटाने और मार्गों को खोलने के लिए संसाधनों का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं का पूरा डेटा रखने और आपातकालीन स्थिति में तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

बैठक में आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने राज्य में शीतलहर से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों का प्रस्तुतीकरण दिया। राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहिला, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी दीपम सेठ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

admin

Share