युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद पर रील प्रतियोगिता, विजेताओं को नकद पुरस्कार

उत्तराखंड में राष्ट्रीय युवा दिवस से पहले युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से जोड़ने के लिए रील प्रतियोगिता शुरू की गई है। प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद के जीवन, दर्शन और सामाजिक मूल्यों पर आधारित रील बनानी होगी। चयनित प्रतिभागियों को 12 जनवरी को युवा दिवस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने प्रांतीय रक्षक दल निदेशालय में बैठक के बाद बताया कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं में रचनात्मकता बढ़ाना और स्वामी विवेकानंद के संदेश को व्यापक रूप से फैलाना है।
प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों को विभाग द्वारा जारी लिंक पर 60 से 90 सेकंड की रील अपलोड करनी होगी। एक चयन समिति सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों का चयन करेगी। प्रथम पुरस्कार 11,000 रुपये, द्वितीय 7,000 रुपये और तृतीय 5,000 रुपये रखा गया है। प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा भाग ले सकेंगे।
युवा दिवस समारोह में तीन युवा मंगल दल और तीन महिला मंगल दलों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्हें क्रमशः एक लाख, 50 हजार और 25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेताओं का सम्मान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।


